Mau News:प्रत्येक समयों में शक्ति की पूजा होती रही है, संघ का शताब्दी वर्ष स्वम सेवकों के लिए अविस्मर्निय।
Mau. The workers of the Rashtriya Swayamsevak Sangh, who stand out in society on the basis of virtue, modesty and character, are raising their own flag in the world and establishing the glory of India. Along with awakening the Hindu society, they also work to connect the people standing at the lowest rung of the society with the mainstream. The above words were said by the department Sangh director Rampratap Singh while addressing the volunteers on Saturday evening at the premises of Kailash Mansarovar Pond located in Baragaon East of Ghosi city. On the occasion of Vijayadashami, to mark the completion of 100 years of Rashtriya Swayamsevak Sangh, a grand procession was taken out by the volunteers after the intellectual discourse of the Sangh volunteers at the premises of Kailash Mansarovar Pond located in Baragaon East of Ghosi city. This procession started from the premises of Kailash Mansarovar Pond and after passing through Baragaon Bazaar, Madhuban turn, Maa Samme, and after reaching Sita Kund via Pakadi turn, ended. During the march, residents welcomed the volunteers with flower showers, and the atmosphere reverberated with chants of "Bharat Mata ki Jai" and "Vande Mataram." Division Sangh Director Rampratap Singh stated that the Sangh is continuously working to instill the values of nationalism, discipline, unity, and service in society. During this 100-year journey, the Sangh has awakened the spirit of nationalism in every section of society. This Vijayadashami march symbolizes organizational strength, harmony, and self-respect. Present on the occasion were Sangh Director Rampratap Singh, District Family Enlightenment Chief Manoj Ji, Co-City Incharge Rajesh Vishwakarma, Intellectual Chief Arun Verma, Regional General Secretary Sunil Kumar Gupta, Gaurav, Sanjay, Rajkumar, Amit, Rajesh Jaiswal, Harihar, Pramod Rai, Ashish, Gopichand, Pankaj Srivastava, Chairman Munna Prasad Gupta, and others.
घोसी।मऊ। समाज में गुण ,शील एवं चरित्र के आधार पर अलग दिखने वाला राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यकर्ता विश्व में अपना अलग परचम लहराया रहा है और भारत की वैभव कीर्तमान को स्थापित कर रही है।हिंदू समाज को जागृत करने के साथ ही समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य भी करती है।उक्त बातें घोसी नगर के बड़ागांव पूर्वी स्थित कैलाश मानसरोवर पोखरा के परिसर में शनिवार की देर शाम को विभाग संघ संचालक रामप्रताप सिंह ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विजयादशमी के अवसर पर शनिवार को घोसी नगर के बड़ागांव पूर्वी स्थित कैलाश मानसरोवर पोखरा के परिसर में संघ के स्वयंसेवकों का बौद्धिक उद्बोधन के उपरांत स्वयं सेवकों द्वारा भव्य पथ संचलन निकाला गया।यह पथ संचलन कैलाश मानसरोवर पोखरा के परिसर से प्रारंभ होकर बड़ागांव बाजार ,मधुबन मोड़ होते हुए मां सम्मे के उपरांत
पकड़ी मोड़ होते हुए सीता कुंड पहुंच कर समाप्त हुआ। पथ संचलन के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया और “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
विभाग संघ संचालक रामप्रताप सिंह ने कहाकि संघ समाज में राष्ट्रभावना, अनुशासन, एकता और सेवा का संस्कार स्थापित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। 100 वर्षों की इस यात्रा में संघ ने समाज के हर वर्ग में राष्ट्रीयता की भावना जागृत की है। विजयादशमी का यह पथ संचलन संगठन शक्ति, समरसता और आत्म गौरव का प्रतीक है।इस अवसर पर संघ संचालक रामप्रताप सिंह,जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख मनोज जी,
सह नगर कार्यवाह राजेश विश्वकर्मा,बौद्धिक प्रमुख अरुण वर्मा, क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त,गौरव ,संजय ,राजकुमार,अमित,राजेश जायसवाल,हरिहर ,
प्रमोद राय,अशीष ,गोपीचंद , पंकज श्रीवास्तव,चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता,आदि उपस्थित रहे।