Mau News:अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर घोसी में “सशक्त नारी, सशक्त समाज” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
Mau. On the occasion of International Girl Child Day, the Uttar Pradesh Coalition to Empower Girls organized a special program in Ghosi under the "Empowered Women, Empowered Society" campaign. The event was led by Bhagwan Manav Kalyan Samiti, a member organization of UPCEG. Various activities were organized to empower adolescent girls and raise awareness about government schemes. The program began with cultural presentations and interactive sessions, which provided information about schemes such as the Chief Minister's Kanya Sumangala Yojana, the Child Service Scheme, Mission Shakti, and the Nutrition Campaign. Adolescent girls actively participated in the program, and a large number of community members also joined in. District Probation Officer Sandhya informed the adolescent girls about government-run schemes and encouraged them to take advantage of available resources in the areas of education, health, nutrition, and self-reliance. Meanwhile, female sub-inspector Jashoda spoke on self-defense, women's rights, and safety measures under Mission Shakti. She stated that self-defense is the first step towards self-respect and self-confidence. Adolescents should know their rights and fearlessly speak out against injustice. Officials from the Child Development, Health, and Education departments, among others, were also present at the event. They informed the adolescents about health, nutrition, education, and self-reliance programs and assured them of their support. BMC Committee representative Arshad stated that such programs are a powerful step toward bringing positive change in society. He stated that these events not only boost adolescent girls' self-confidence but also bring about a profound shift in society's thinking. During the event, the adolescents also asked the guests questions, which were answered in a cordial atmosphere. Anjali Singh, Program Officer for Milan Be the Change, stated that this campaign, run by UPCEG, will continue for the next six months. She said, "Our goal is to reach over 25,000 adolescent girls and make them aware of their rights and health issues. Milan Be The Change has been working with adolescent girls in Uttar Pradesh, Madhya Pradesh and Karnataka for the past 18 years and now through this campaign, they are working towards reaching the most deprived areas of the state." A large number of young girls and women were present at the event.
घोसी।मऊ। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू एम्पावर गर्ल्स द्वारा “सशक्त नारी, सशक्त समाज” अभियान के अंतर्गत घोसी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन यूपीसीइजी की सदस्य संस्था भगवान मानव कल्याण समिति के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें किशोरियों के सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और संवाद सत्रों के साथ हुई । जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, मिशन शक्ति, और पोषण अभियान जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। किशोरियों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दिखाई वहीं समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में इस प्रयास में शामिल हुए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संध्या ने किशोरियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।
वहीं महिला उपनिरीक्षक जशोदा ने मिशन शक्ति के तहत आत्मरक्षा, महिला अधिकार और सुरक्षा उपायों पर संवाद किया।उन्होंने कहा आत्मरक्षा आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की पहली सीढ़ी है, किशोरियाँ अपने अधिकारों को जानें और किसी भी अन्याय के विरुद्ध निडर होकर आवाज़ उठाएँ।
कार्यक्रम में बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इन सभी ने किशोरियों को स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और आत्मनिर्भरता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी और सहयोग का आश्वासन दिया।
बी एम सी समिति के प्रतिनिधि अरशद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सशक्त कदम हैं। उन्होंने कहा इन आयोजनों से न केवल किशोरियों में आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि समाज की सोच में भी व्यापक बदलाव आता है।
कार्यक्रम के दौरान किशोरियों ने अतिथियों से सवाल भी पूछे जिनका उत्तर सौहार्दपूर्ण माहौल में दिया गया।
इस अवसर पर मिलान बी द चेंज की प्रोग्राम अधिकारी अंजलि सिंह ने बताया कि यूपीसीइजी द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान अगले 6 महीनों तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य 25,000 से अधिक किशोरियों तक पहुँचना है और उन्हें उनके अधिकारों व स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूक करना है। मिलान बी द चेंज पिछले 18 वर्षों से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में किशोरियों के साथ कार्य कर रहा है और अब इस अभियान के माध्यम से वे प्रदेश के सबसे वंचित इलाकों तक पहुँचने की दिशा में काम कर रहे हैं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवतीय, महिलाएं उपस्थिति रही।