Mau accident:कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत। पुलिस ने कार को लिया कब्जे में
Mau. A young man was seriously injured when a car hit a motorcyclist near Nakata Bojhi in Ghosi police station on Saturday evening. People took him to the hospital where the doctor declared him dead. Swaminath Rajbhar, 30, a resident of Teghna, was going to Bojhi market on his motorcycle for some work. When he reached near Nakata Hata village, a speeding car hit his motorcycle. As a result of the collision, he jumped and fell away. People took him to CHC Bojhi where the doctor declared him dead. The car was also damaged. Bojhi outpost police brought the car to Ghosi police station. The family members have lodged a complaint against the car driver in the police station and filed a case.
घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली के नकटा बोझि के पास शनिवार की शाम को मोटर साइकिल सवार को कार द्वारा टक्कर मार देने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसको अस्पताल पहुचाया। जहा डाक्टर ने उसे मृत बताया। टेघना निवासी स्वमीनाथ राजभर 30 अपनी मोटर साइकिल से किसी कार्य से बोझि बाजार जा रहा था। जब वह नकटा हाटा गाव के पास पहुँचा तभी तेज गति कार ने उसकी मोटर साइकिल मे टक्कर मार दिया। फलस्वरूप टक्कर से वह उछल कर दूर गिर गया। लोगों ने उसको सीएचसी बोझि लेकर गए। जहा डाक्टर ने उसको मृत बताया। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। बोझि चौकी पुलिस कार को घोसी कोतवाली लेकर आई। परिजनों ने इसको लेकर कोतवाली मे कार चालक के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।