घर मे आग लगने से सारा सामान जलकर खाक

A fire broke out in the house and all the belongings were burnt

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कहला सिकंदरपुर निजामपुर गोबरी निवासी अनिल विश्वकर्मा पिता हरिराम विश्वकर्मा के घर में शुक्रवार को लगभग 3:30 बजे आग लग गई आग लगने से पूरे घर में धुआ उठने लगा पड़ोसी संजय विश्वकर्मा नें अनिल विश्वकर्मा को फोन करके बताया कि तुम्हारे घर में आग लग गई है । आग लगने के दौरान घर में फ्रिज कूलर सिलाई मशीन चारपाई चौकी तथा घर में जनरल किराना स्टोर व कॉस्मेटिक की दुकान भी खोल रखे थे ।वह भी सब जलकर खाक हो गया गुड़िया विश्वकर्मा पत्नी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह हम लोग गोहरी जलाकर आग सेक रहे थे फिर हम लोग बाजार चले गए लगता है कि इस गोहरी के कारण आग लगी है किसी तरह गांव के लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया ग्राम प्रधान संजय यादव द्वारा बताया गया कि हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे थे और निरीक्षण किया ग्राम प्रधान संजय यादव द्वारा दस हजार रुपए का आर्थिक मदद किया गया। परिवार सहित गांव के लोग बहुत दुखी हैं।

Related Articles

Back to top button