Mau News:घोसीकोतवाली की एंटीरोमियोटीम द्वारा अभियान चलाकर 31मोटरसाइकिल से स्टंटबाजी कर रहे 16 सोहदो को गिरफ्तार किया।
Mau. In compliance with the orders of the Chief Minister of the state, the Anti Romeo team of Ghosi police station, under the Mission Shakti campaign, launched a campaign around various schools in the area and detained 31 boys performing stunts on motorcycles along with their motorcycles. They were brought to the police station, their motorcycles were seized and they were challaned. Giving the above information through a press release, police station in-charge Pramod Kumar Singh said that as per the orders of SP Elamaranji and under the direction of ASP Anup Kumar and CO Jitendra Singh, the team of the police station's Anti Romeo team members SI Yashoda, Richasoni along with lady constables Swati Dwivedi, Babli Pandey, Archana etc. detained 16 boys performing stunts on motorcycles along with 31 motorcycles around various colleges and schools in the area, brought them to the police station, interrogated them, seized their motorcycles and challaned them under the relevant sections. Due to this, there is a situation of panic in the boys.
घोसी। मऊ। घोसीकोतवाली की एंटी रोमियोटीम द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम मे मिशनशक्ति अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के आसपास अभियान चला कर मोटर साइकिल से स्टंट बाजी कर रहे 31सोहदो को मोटर साइकिल सहित हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर उनके मोटर साइकिल को सीज करते हुए उनका चालान कर दिया। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि एसपी इलामारनजी के आदेशानुसार एवं एएसपी अनूपकुमार एवं सीओ जितेंद्र सिंह के निर्देशन में कोतवाली की एंटी रोमियो टीम के सदस्यों एस आई यशोदा, ऋचासोनी के साथ महिलाआरक्षी स्वातीद्विवेदी,बबली पांडेय,अर्चना आदि की टीम ने क्षेत्र के विभिन्न कालेजो, विद्यालयो के आस पास मोटरसाइकिल से स्टंट बाजी करते हुए 31 मोटरसाइकिल सहित 16 सोहदो को हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर उनसे पूछताछ कर मोटरसाइकिलों को सीज़ करते हुए उनको सम्बन्धित धराओ मे चालान कर दिया।इस के चलते सोहदो मे हड़कम की स्थित बनी है।