Mau News:घोसीकोतवाली की एंटीरोमियोटीम द्वारा अभियान चलाकर 16मोटरसाइकिल से स्टंटबाजी कर रहे 31सोहदो को गिरफ्तार किया।
घोसी। मऊ। घोसीकोतवाली की एंटी रोमियोटीम द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम मे मिशनशक्ति अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के आसपास अभियान चला कर 16मोटरसाइकिल से स्टंट बाजी कर रहे 31सोहदो को मोटर साइकिल सहित हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर उनके मोटर साइकिल को सीज करते हुए उनका चालान कर दिया। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त जानकारी देते हुए कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि एसपी इलामारनजी के आदेशानुसार एवं एएसपी अनूपकुमार एवं सीओ जितेंद्र सिंह के निर्देशन में कोतवाली की एंटी रोमियो टीम के सदस्यों एस आई यशोदा, ऋचासोनी के साथ महिलाआरक्षी स्वातीद्विवेदी,बबली पांडेय,अर्चना आदि की टीम ने क्षेत्र के विभिन्न कालेजो, विद्यालयो के आस पास मोटरसाइकिल से स्टंट बाजी करते हुए 16मोटरसाइकिल सहित 31सोहदो को हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर उनसे पूछताछ कर मोटरसाइकिलों को सीज़ करते हुए उनको सम्बन्धित धराओ मे चालान कर दिया।इस के चलते सोहदो मे हड़कम की स्थित बनी है।