Mau News:कोपागंज में सांड का आतंक, दर्जनों लोग हुए घायल,नगरपंचायत कर्मचारी और दुकानदार पर भी किया हमला,महिलाओं में दहशत का माहौल।
घोसी/कोपागंज/मऊ :स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों एक सांड का आतंक व्याप्त है। गौरीशंकर मंदिर और थाना परिसर के आसपास यह सांड लगातार लोगों पर हमला कर रहा है। अब तक दर्जनों लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। घायल लोगों में नगर पंचायत का एक कर्मचारी और एक दुकानदार भी शामिल हैं।
नगर पंचायत कर्मियों ने कई बार इस सांड को पकड़कर अन्यत्र क्षेत्रों में छोड़ा, लेकिन हर बार यह सांड वापस लौट आता है। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। खासकर गौरीशंकर मंदिर में पूजा करने आने वाली महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा डर में हैं। कुछ महिलाएं तो सांड के हमले से घायल भी हो चुकी हैं।
स्थानीय नागरिक गजेंद्रराय, रुद्र दत्त त्रिपाठी, संतोष, संजय आदि ने बताया कि यह सांड आए दिन किसी न किसी को निशाना बना रहा है। लोग घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। नगर पंचायत कर्मचारी असलम और दुकानदार रुद्र दत्त त्रिपाठी भी हाल ही में इस सांड के हमले से घायल हो चुके हैं।
लोगों का कहना है कि थाना परिसर और मंदिर जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर इस तरह का खतरा बने रहना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस सांड को पकड़कर कहीं दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए, ताकि नागरिक भयमुक्त वातावरण में अपने दैनिक कार्य कर सकें।
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही प्रशासन ने इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो वे सामूहिक रूप से नगर पंचायत कार्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे। फिलहाल, क्षेत्र में सांड के आतंक से लोगों खास कर नगर आने वालों मे भय के साथ जनजीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है।