Mau News:पूर्व ब्लाक प्रमुख अखिलेश पांडे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित।

घोसी।मऊ। पीढ़वल मोड़ पर गुरुवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं हाजीपुर गाव निवासी स्व अखिलेश पांडेय सहित तीन दिवंगत व्यक्तियों की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थिति लोगों ने उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व विधायक उमेश पांडेय ने बताया कि वर्ष 2005 में घोसी ब्लॉक परिसर में उस समय के ब्लॉक प्रमुख अखिलेश पांडे की कार्यालय में ही दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य घटना में उनके साथ दो अन्य लोगों की भी निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में उस समय शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया था।
उसी दिन की स्मृति में प्रतिवर्ष परिवारजन और समर्थक पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर उनके योगदान और सामाजिक कार्यों को याद करते हैं।
वक्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा में अखिलेश पांडेय के व्यक्तित्व, संघर्ष और जनसेवा के प्रति समर्पण को याद करते हुए कहा कि वे सदैव लोगों के बीच लोकप्रिय रहे और उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।इस अवसर पर पूर्व विधायक उमेश चंद्र पांडे, बीएसएस परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत कुमार पांडे, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्माओं की स्मृति में उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि दिवंगत आत्माओं के बताए मार्ग पर चलकर समाज की सेवा करते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button