Mau News:श्रीरामलीलासमिति घोसी द्वारा रामलीला में भूमिका निभाने वाले पात्रों का विदाई, सम्मान समारोह।
घोसी।मऊ।श्रीरामलीला समिति घोसी के तत्वाधान में रामलीलापात्रों की विदाई एवं सम्मान का आयोजन किया गया,
अतिथिगण श्री रामलीला समिति के सदस्य गढ़ व जनता जनार्दन के द्वारा प्रभु राम की स्तुति की गई और विदाई कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
आए हुए विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी पात्र गणों को सम्मानित किया गया।
पात्रों में मुख्य रूप से श्री राम की भूमिका में अनुज मिश्रा, लक्ष्मण जी की भूमिका में आयुष मिश्रा, भारत जी की भूमिका में कृष्ण मिश्रा, शत्रुघ्न जी की भूमिका में आकाश मिश्रा, हनुमान जी की भूमिका में शनू मिश्रा, रावण की भूमिका में सूरज मौर्य, मेघनाथ की भूमिका में हिमांशु मिश्रा आदि अन्य अन्य कलाकारों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया!!
इस कार्यक्रम में आए मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर घोसी नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता, उप जिलाधिकारी मधुबन राजेश अग्रवाल , घोसी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा , प्रमुख व्यवसायी राजेश जायसवाल , घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद पांडे, ओमजी बरनवाल जी, हरी कृष्णा मिश्रा , जेके आर्ट चौहान, डॉ0 प्रमोद राय , ओमप्रकाश वर्मा एडवोकेट, राजेश श्रीवास्तव आदि गणमान्य अतिथियों को भी रामलीला समिति द्वारा शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया..
तत्पश्चात सभी गणमान्य जनों एवं श्रधालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया
और रामलीला समिति के इस वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा भी दिया गया…
रामलीला को संपन्न कराने में रामलीला के अध्यक्ष सुधीर कुमार श्रीवास्तव, संरक्षक हरिश्चंद वर्मा, उपाध्यक्ष रामविलास सोनकर, प्रशांत गौड़, उमेश मिश्रा,जनार्दन मद्धेशिया, नरेंद्र वर्मा अतुल जी श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, प्रवीण गौड़ आदि सभी रामलीला समिति के सदस्य गण द्वारा बेहद लगन और मेहनत से पूरी रामलीला संपन्न कराई गई।