जबलपुर में बीच सड़क गड्ढे में गिरी बाइक, युवक घायल

Bike fell into pothole on beach road in Jabalpur, youth injured

जबलपुर के मदन महल थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौकी के करीब में नगर निगम कर्मशाला के पास खुले गड्ढे में एक मोटर साईकल सवार वाहन सहित घुस गया. मोटर साईकल सवार के घुसने के बाद वंहा पर मौजूद लोगो ने किसी तरह उसे बाहर निकाला. युवक के गड्ढे में गिरने के बाद उसे काफी गंभीर चोटे शरीर मै चोटे आई हैं. स्थानीय लोगो ने तुरंत 108 पर काल करके एम्बुलेंस बुलाई और से अस्पताल भिजवाया. बताया जाता हैं वंहा काफी समय से एक गड्ढा खुला पड़ा हैं स्थानीय लोगो ने कई बार निगम प्रशासन से गड्ढा खुले होने की जानकारी दी लेकिन कोई कार्रवाही नहीं हुई. स्थानीय लोगो का ये भी कहना हैं की आये इस गड्ढे में कोई न कोई वाहन गिर रहा हैं.

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button