राष्ट्रीय एकता और अखंडता के सूत्रधार सरदार पटेल का देश के नव निर्माण में अहम योगदान : राहुल गांधी
Sardar Patel, the architect of national unity and integrity, made an important contribution to the reconstruction of the country: Rahul Gandhi
नई दिल्ली:। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “देश को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधने वाले ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें सादर नमन। भारत जोड़ने और देश में प्रेम एवं भाईचारा स्थापित करने वाले उनके पदचिह्न सदैव हमारा मार्गदर्शन करते हैं।”कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, “महान स्वतंत्रता सेनानी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, देश के प्रथम गृह मंत्री और आधुनिक भारत के निर्माताओं में से एक, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें सादर नमन। भारत की आजादी की लड़ाई से लेकर भारत के निर्माण तक में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान देश के प्रति सेवा और समर्पण की मिसाल है।”,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा, “एक स्वतंत्र भारत को सम्पूर्ण देश बनाने वाले भारत के लौह पुरुष, देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व हमारे आदर्श, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सादर श्रद्धांजलि। सरदार पटेल का व्यक्तित्व और विचार सदैव आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।”,बता दें कि पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती के मौके पर गुजरात के केवड़िया में हैं। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निर्माण में भी यूनिटी की बात कही। उन्होंने बताया कि इसको बनाने के लिए देश के किसानों के पास से खेत में काम आने वाले औजारों का लोहा लाया गया, क्योंकि सरदार साहब किसान पुत्र थे।दरअसल, हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया जाता है। 31 अक्टूबर 1875 में गुजरात के नडियाद में जन्मे सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र को एकजुट करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।