Mau News:दिवाली के दिन पटाका फोड़ने के विवाद में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीटमें मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के कटिहारी गांव में सोमवार को दीपावली की शाम पुरानी रंजिश के चलते पटाखा फोड़ने के विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। घटना के 24 घंटे बादनामजद आरोपियों में से तीन को कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने नगर के मझवारा मोड़ से गिरफ्तार करने में सफल रहे।
घोसी कोतवाली के कटिहारी गांव में दो चौहान परिवार में पुरानी रंजिश के चलते दिवाली के दिन अजय चौहान21 एवं राम चंदर चौहान के युवकों के बीच पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। लक्ष्मी पंडाल के पास हुए मारपीट में जम कर लाठी डंडे के साथ फावड़े चले। जिसके चलते अजय चौहान के साथ दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनको लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडराव लेकर गए । जहां स्थित गम्भीर होने पर अजय चौहान सहित दो को मऊ रेफर कर दिया गया। जहां डाक्टर ने अजय चौहान 21 को मृत घोषित कर दिया। सीओ जितेंद्र सिंह एवं कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा ने के साथ हमलावरों की तलाश में लग गए। इसको लेकर 7 के विरुद्ध नामजद किया गया था। कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि गांव में पुलिस तैनात हैं। स्थिति नियंत्रण में हैं। कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह एवं एम एल पटेल के सात हमराहियों एस आई सूरज सिंह, ए श्रीवास्तव, एच सी अजय कुमार यादव, सुनील यादव, आरक्षी संदीप संगम आदि के साथ नगर के मझवारा मोड़ से आरोपी संदीप चौहान, विशाल चौहान, समरजीत चौहान, को हत्या एवं मारपीट में प्रयुक्त हथियार आदि के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।