जबलपुर में युवतियों के बीच चाकू बाजी,एक युवती की मौत एक गंभीर रूप से घायल
Knife fight between girls in Jabalpur, one girl died and one was seriously injured

जबलपुर के मढ़ोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन युवती के बीच चाकू बाजी की घटना सामने आई है जहां चाकू बाजी की घटना में एक युवती की मौत हुई है एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है जिससे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.. वही मामले में थाना मढ़ोताल के एस आई ब्रिजेंद्र तिवारी ने बताया कि अनिका मिश्रा और शिखा मिश्रा प्रोफेसर कॉलोनी में सोनम रजक के घर आई थी जहां किसी बात को लेकर अनिका और शिखा मिश्रा में विवाद हो गया जिस पर शिखा मिश्रा ने अनिका मिश्रा और सोनम रजक पर चाकू से हमला कर दिया जहां गंभीर रूप से घायल अनिका मिश्रा को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान अनिका मिश्रा की मौत हो गई .. वहीं थाना एस आई ने बताया कि शिखा मिश्रा को शक था उसके पति का प्रेम प्रसंग जी अनिका मिश्रा के साथ चल रहा है जिसको लेकर शिखा मिश्रा ने घटना को अंजाम दिया है वहीं शिखा मिश्रा वारदात की बात से ही फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है..
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



