अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर हिन्द क्रांति यात्रा का हुआ शुभारंभ
Hind Kranti Yatra was started by paying tribute to the immortal martyrs

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता
,बरहज देवरिया।
बरहज आश्रम में स्थापित अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल एवं बलिया में मंगल पांडे को श्रद्धा सुमन अर्पित कर हिन्द क्रांति यात्रा का शुभारंभ
भारत रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माहेश्वरी पांडे एवं हिंद क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया माहेश्वरी पांडे एवं कमलेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कहा कि जवाब देही एवं न्यायिक ढांचे में अमुल्य चूक परिवर्तन करके भारतीयो को , तत्काल न्याय देने न्याय का व्यापार समाप्त करके न्याय शुल्क अधिनियम रद्द करने एवं सभी जांच एजेंसियों अधिवक्ताओं प्रशासनिक अधिकारियों न्यायिक अधिकारियों एवं संबंधित जवाब दें अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जवाब दे ही तय करने हेतु सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है जिसके लिए व्यापक जन समर्थन जताने के लिए देश व्यापी हिंद क्रांति यात्रा शुरू की जा रही है ताकि न्यायालयों में पीड़ित लोगों को त्वरित न्याय मिल सके और मुकदमों का बोझ कम किया जा सके देश को सही दिशा में ले जाया जा सके लोगों ने कहा कि इसीलिए यात्रा क्रांतिकारियों की भूमि से प्रारंभ की जा रही है ताकि सभी देशवासियों को न्याय मिल सके यात्रा निरंतर चलेगी यात्रा का समापन दिल्ली में होगा।



