युवा जोश संगठन द्वारा निकला तिरंगा यात्रा। तिरंगा यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बरठा चौराहे से युवा जोश संगठन द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई तिरंगा यात्रा का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं आश्रम के पीठाधीश्वर ॴजनेय दास जी महाराज समाजसेवी श्याम सुंदर जायसवाल द्वारा तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया गया यात्रा में युवा जोश संगठन के अध्यक्ष अमित पांडे के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में दो पहिया चार पहिया वाहन से युवा साथी तिरंगा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे तिरंगा यात्रा बरठा चौराहे से होकर मईल , चौराहा शहीद स्मारक पैना को नमन करते हुए काफिला बरहज की ओर निकल पड़ा अनंत पीठ आश्रम बरहज में अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के समाधि स्थल पर पहुंचकर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। समापन के अवसर पर युवा जोश के पदाधिकारी द्वारा आश्रम पीठाधीश्वर ॴजनेय दास जी महाराज, पुलिस उप निरीक्षक, शुभम पाठक, संतोष यादव ,एवं शिक्षक राम श्रृंगार पांडे को स्मृति चिन्ह ने देखकर आश्रम परिसर में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए अमित पांडे ने अपने युवा साथियों के प्रति एवं संगठन के लोगों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में थाना मईल एवं थाना बरहज का पूर्ण सहयोग रहा थाना बरहज से उप निरीक्षक शुभम पाठक, संतोष यादव, सिपाही कन्हैया प्रताप, अभिषेक कुमार, राजन सिंह, पवन मद्धेशिया, सहित अन्य पुलिस के जवान तिरंगा यात्रा में अपना सहयोग प्रदान कर रहे थे ।यात्रा के दौरान चंदन अभय पांडे विनय मिश्रा मानस मिश्रा अनुपम मिश्रा सुजीत पांडे सहित तमाम युवा साथी मौजूद रहे।