आजमगढ़ जिले के ब्लॉक मुहम्मदपुर क्षेत्र के बिंद्राबाजार (रानीपुर रजमो) वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन, खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

 

आजमगढ़ जिले के ब्लॉक मोहम्मदपुर क्षेत्र के बिंद्रा बाजार रानीपुर रजमो में एक दिवसीय डे नाइट भारत की बिल्डिंग मैटेरियल यूपी वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बिंद्रा बाजार में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान रानीपुर रजमो रहे इसमें कुल 16 टीम ने हिस्सा लिया जिसमे उद्धघाटन मैच जिकरा कलेक्शन न्यू पार्क सरायमीर व समीर टूर एन्ड ट्रेवल दिल्ली द्वारा खेला गया, दूसरा मैच बीटी पैलेस बीसहम मिर्जापुर और कटौली के दरमियान खेला गया, बीटी पैलेस विजय हुई,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रफ्फू शेख ,असद ,अकबर ,मुन्ना,
अब्दुल्लाह, अजीम ,अनस , मोहम्मद अकबर नसीर पठान ,मोहम्मद आबिद, फराज अहमद ,मुदस्सीर, वाहिद अली, शेख जायेद ,अबूजर शेख, अजीम, तौसीफ, मोहम्मद आबिद,, शेख अनस, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद अरशद ,अमन पंडित ,अयान मोहम्मद ,अंजर, वसीयुल्लाह, फहीम ,अयान ,अब्दुल्लाह शेख, मोहम्मद ,अहमद रेहान टैंपू ,मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद आजमी ,अबू जैद, पत्रकार अशोक विश्वकर्मा, पत्रकार आफताब आलम (जिला संरक्षक आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन आजमगढ़), पत्रकार राम अवतार सनेही, पत्रकार राहुल पांडेय(अध्यक्ष आइडियल जर्विस एसोसिएशन तहसील निजामाबाद), अयाज सिद्दीकी, शिव बचन यादव,डॉ राजेन्द्र यादव,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button