Jabalpur news:नेत्रहीन महिला से अभद्रता और अपशब्द कहे जाने का मामला गर्माया
भाजपा महीला उपाधयक्ष अंजू भार्गव पर एफआईआर दर्ज किए जाने कांग्रेस का प्रदर्शन

जबलपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कांग्रेस नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा महिला नगर उपाध्यक्ष अंजू भार्गव के विरुद्ध 24 घँटे के अंदर एफआईआर दर्ज किए जाने प्रदर्शन करते हुए एसपी को ज्ञापन सौपा गया।जहा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरव नाटी शर्मा ने कहा की जिस प्रकार से हवाबाग कॉलेज परिषर के पीछे मशीह समाज के द्वारा प्राथना सभा मे प्राथना की जा रही थी ।इस दौरान क्रिसमस पर्व के पूर्व नेत्रहीन बच्चो को प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भोजन का कार्यक्रम रखा गया।जिसपर महिला उपाध्यक्ष अंजू भार्गव और हिंदू संगठन ने वहां मारपीट की और नेत्रहीन महिला के साथ अभद्रता करते हुए मौके पर मौजूद बच्ची के लिए अपशब्द कहे गए वो भी पुलिस की मौजूदगी में इतनी अभद्रता की गई।जहा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरव नाटी शर्मा ने भाजपा नेत्री अंजू भार्गव पर 24 घँटे के अंदर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।साथ ही 25 दिसम्बर के दिन मसीह समाज के पर्व के दौरान गिरजाघरों में पुलिस बल तैनात और सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



