इंदौर में दूषित पानी से दहशत, हेपेटाइटिस ए की चपेट में 18 वर्षीय छात्र

इंदौर के सार्वजनिक नल का पानी पीना पड़ा भारी, छात्र ICU में भर्ती

  1. इंदौर में दूषित पानी से हो रही मौतों को लेकर लोगों में इस कदर दहशत है, कि शहर से पलायन कर अपने घर वापस आ रहे है। सिवनी जिले के रहने वाले 18 वर्षीय युवक की तबियत बिगड़ने के बाद परिवार वालों उसे लेकर जबलपुर आ गए है, जहां इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। युवक का हेपीटाइट्स ए पॉजिटीव आया है, लिहाजा उसे डाक्टरों की निगरानी में आईसीयू वार्ड में रखा गया है। युवक आदित्य मिश्रा इंदौर के भवरकुआं में स्थित एक कोचिंग से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। आदित्य किराए का कमरा लेकर अकेला रहा करता था। इस दौरान उसने सार्वजनिक नल से भरकर पिया करता था, जिसके चलते आदित्य और उसके दो से तीन दोस्त एक साथ बीमार पड़ गए।युवक के पिता ने बताया कि आदित्य के बाकी साथी अपने-अपने घर वापस लौट गए, पर ट्रेकिंग के लिए ये देहरादून चला गया। वहां पर उसे अचानक चक्कर आया और गिर गया। नाक से ब्लड निकलने लगा। साथ में गए टीचर और दोस्तों ने घर जाने की सलाह दी। आदित्य ने दिल्ली के एक अस्पताल में जब जांच करवाई तो उसे भर्ती होने की सलाह दी गई। पैसे इतने थे नहीं कि इलाज करवा सके, लिहाजा आदित्य परिजनों को जानकारी देकर जबलपुर आ गया। यहां पर उसका निजी अस्पातल में इलाज जारी है। सरकारी विभाग में पदस्थ आदित्य के पिता राजेश मिश्रा ने बताया कि जिस समय उनका बेटा जबलपुर आया था, तब उसकी हालत बहुत ही खराब थी। स्थिति को देखते हुए फौरन उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जांच हुई तो डेंगू की रिपोर्ट नेगेटिव आई, प्लेट्स की जांच हुई तो कम थी, करीब 17 हजार थी। दांतों से लगातार ब्लडिंग हो रही थी। हाथ-पैर भी कांप रहे थे। राजेश मिश्रा का कहना है कि प्रांरभिक जांच में पता चला है कि दूषित पानी पीने से ही इसकी तबीयत बिगड़ी है।आदित्य के पिता राजेश ने बताया कि जबलपुर में इलाज के दौरान अभी उसकी स्थिति पहले से बेहतर है। उन्होंने सभी छात्रों से अनुरोध किया है, कि अगर इंदौर में रह रहे है, तो अपना विशेष ध्यान रखे। फौरन पेयजल के लिए  आरओ लगवा लीजिए। सार्वजनिक नल के भरोसे बिल्कुल ना रहें,और सेहत का ध्यान रखे।

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button