जबलपुर में उड़ीसा से गांजा तस्करी: क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस ने 2 तस्करों को 8 किलो 43 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार, 2 अन्य फरार
Ganja smuggling from Orissa in Jabalpur: Crime Branch and Madhotal police arrested 2 smugglers with 8 kg 43 grams of ganja, 2 others absconding

जबलपुर में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी जोरो पर है …लगातार गांजा तस्करों द्वारा उड़ीसा से गांजा लाकर विक्रय किया जा रहा है… थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि क्राईम ब्रांच एवं माढ़ोताल थाना पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 किलो 43 ग्राम गांजा जप्त किया है जिसका बाजार मूल्य 2 लाख रुपए बताया जा रहा है।हालाकि 2 तस्कर अब भी फरार है जिनकी तलाश जारी है।बताया जाता है कि माढ़ोताल थाना पुलिस द्वारा दीनदयाल चौक पर जब पेट्रोलिंग कर रही थी तो शंकर मंदिर के पास 2 व्यक्ति 1-1 काले व कत्थाई रंग के पिट्ठू बैग लिये बैठे हुये दिखे जो पुलिस को देखकर असहज होकर बैग को छिपाने लगे जिनकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने से दोनों को घेराबंदी कर पकडा गया, नाम पता पूछने पर दोनो ने अपने नाम अंकित रैकवार एवं किशन मलिक बताये… जिनकी तलाशी लेने पर 1-1 मोबाईल एवं दोनों अपने अपने पिट्ठू बैग के अंदर 4-4 पैकिटों में गांजा रखे मिले।हालाकि गांजा के संबंध में जब पूछताछ किया गया तो उड़ीसा से लाया जाना बताया गया…हालाकि 2 आरोपी फरार बताए जा रहे है जिसकी तलाश जारी है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



