जबलपुर:परिवार के ही सदस्यों ने साहिल और मां पर किया प्राणघातक हमला, घायल पिता-पुत्र ने बढ़ाए आरोप लगाने की मांग

Jabalpur: Family members fatally attacked Sahil and his mother; injured father and son demand increased charges.

जबलपुर के खमरिया थाना अंतर्गत डुमना तिराहे में रहने वाले साहिल ठाकुर एवं उनकी मां सुशीला ठाकुर के साथ उनके ही परिवार के संजीव ठाकुर, संध्या ठाकुर, सिद्धार्थ ठाकुर,ने प्राण घातक हमला करते हुए घायल कर दिया साहिल ठाकुर सुशीला ठाकुर ने बताया कि उनके परिवार के लोगों के साथ आए दिन ये लोग गाली गलौज मारपीट करते हुए जबरदस्ती उनके घर में घुसकर मारपीट की गई ,जिसकी शिकायत थाना खमरिया में की जाने के बावजूद भी पुलिस ने छोटी-छोटी धाराओं के तहत ही मामला कायम किया है ,जबकि सुशीला ठाकुर और साहिल ठाकुर घायल स्थिति में विक्टोरिया अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, पीड़ितों ने आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने की मांग करते हुए, उनकी गिरफ्तारी की माँग की है,

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button