जबलपुर:रानीताल यूथ हॉस्टल में विवाद
Jabalpur: Controversy in Ranital Youth Hostel

जबलपुर के रानीताल स्थित यूथ हॉस्टल में रविवार को बड़ा विवाद सामने आया है। रानीताल खेल परिसर में चल रहे अधिवक्ताओं के क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद बाहर निकलते समय जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना हुई।जानकारी के अनुसार अधिवक्ता अंशुल पटेल के साथ विवाद के बाद स्थिति बिगड़ गई। आरोप है कि करीब दो दर्जन युवकों ने अधिवक्ता सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट की। इस घटना में अधिवक्ता समेत कुछ लोग घायल हो गए।पीड़ितों ने साईं हॉस्टल के खिलाड़ियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना की शिकायत लार्डगंज थाना में दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट।



