जिनेवा में में 149वीं अंतर संसदीय संघ की बैठक में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे लोकसभा अध्यक्ष
Lok Sabha Speaker to lead Indian Parliamentary delegation to 149th Inter-Parliamentary Union meeting in Geneva
नई दिल्ली+ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 13 से 17 अक्टूबर तक जिनेवा में आयोजित हो रही 149वीं अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) सभा में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे। भारतीय शिष्टमंडल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के अलावा सांसद भर्तृहरि महताब, अनुराग सिंह ठाकुर, राजीव शुक्ला, विष्णु दयाल राम, अपराजिता सारंगी, डॉ. सस्मित पात्रा और ममता मोहंता भी शामिल होंगे। लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्य सभा महासचिव पी. सी. मोदी भी भारत के संसदीय शिष्टमंडल का हिस्सा होंगे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अंतर संसदीय संघ में निर्णय लेने वाले उच्चतम निकाय, अंतर संसदीय संघ की शासी परिषद की बैठकों में हिस्सा लेंगे। वह ‘शांतिपूर्ण और सुरक्षित भविष्य के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार का उपयोग’ विषय पर सभा को संबोधित भी करेंगे।
बिरला सभा में भाग लेने के साथ ही अन्य देशों की संसदों के समकक्ष पीठासीन अधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे। इसके अलावा, वह 14 अक्तूबर को जिनेवा में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित भी करेंगे।
भारतीय संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य इस सम्मेलन के दौरान आईपीयू की कार्यकारी समिति, चार स्थायी समितियों की बैठकों के साथ ही इसके कार्य सत्रों और विभिन्न अन्य बैठकों में भाग लेंगे।
आपको बता दें कि, आईपीयू में 180 सदस्य संसद और 15 सहयोगी सदस्य हैं। इस संगठन में भारत, चीन और इंडोनेशिया जैसे बड़े देशों के साथ-साथ काबो वर्डे, सैन मैरिनो और पलाऊ जैसे छोटे देशों की संसद भी शामिल हैं।



