11 वर्ष कि उम्र में मोहम्मद अतिफ ने (9) महीने में कुरान पाक याद किया

 

महराजगंज।दारुल उलूम एमाम अहमद रजा बिंदेशर पुर सिद्धार्थनगर का क्षात्र मोहम्मद अतिफ ने पुत्र तेज अहमद निवासी बडीहारी बिरजमन गंज जनपद महराजगंज 11 साल कि उम्र में 9 माह में कुरआन पाक मुकम्मल याद किया!
इस खुशी में कार्यक्रम आयोजित किया गया दारुल उलूम के टिचर हजरत हाफिज व कारी खान मोहम्मद फैजी ने कुर आन पाक कि तिलावत से महफ़िल को शुरू किया फिर दारुल उलूम के छात्रों ने नात शरीफ पड़ा फिर दारुल उलूम के प्रधानाचार्य खतिबुल हिंद हजरत मौलाना साहेब अली चतुर्वेदी ने हाफिजे कुरआन की फजीलत पर प्रकाश डालते हुए कारी खान मोहम्मद फैजी को मोबारक बाद दिए
और साथ में सभी अध्यापक व ग्रामवासियों को इस मौके पर
दारुल उलूम के प्रबंधक शमिम अहमद नुरी व अध्यापक हजरत हाफिज व कारी शाह आलम रजवी हजरत हाफिज व कारी मौलाना मोहम्मद आसिफ रजा तनवीरी मौलाना अफसर अली फैजी एवं ग्रामवासी साथ में इसहाक अहमद, जाकिर अली अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद इस्लाम उर्फ जुम्मन चौधरी, इनआम मिस्त्री, सादिक अली, अब्दुल वाहिद, अब्दुल कादिर, हजरत अली, रहमत अली, इरशाद अहमद व दारुल उलूम के छात्र आदि लोग उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button