भाजपा एमएलसी में दर्जनों गांव में बने रोड सीसी खड़ंजा इंटरलॉकिंग का किया शिलान्यास 

BJP MLC laid the foundation stone for CC road and gravel interlocking in dozens of villages

रिपोर्ट:अब्दुल कैश

फरिहा /आजमगढ़:निजामाबाद तहसील क्षेत्र के भरसड़ा खालसा निवासी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने आज रविवार को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक दो दर्जन गांवों में बनने वाली उनकी निधि से सी सी रोड का शिलान्यास किया है उन्होंने अपने तीन दिवसीय आजमगढ़ कार्यक्रम में 31 गांव में सी सी मार्गों का शिलान्यास किया और 16 सी सी रोड जिसका निर्माण हो गया है उसका लोकार्पण किया है उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के द्वारा के द्वारा प्रस्तावित मार्गों पर निर्माण कार्य किया जा रहा है और पूरे निजामाबाद विधान सभा के हर गांव में बूथ अध्यक्षों के घर पर बारह सौ सोलर लाइट लगाई जा रही है। जिसमें आठ सौ लाइट लग चुकी है शेष लाइट लगातार लगवाने का कार्य चल रहा है।इस अवसर पर जयराम उपाध्याय योगेश जांगिड़ राकेश पाठक वीरेन्द्र नाथ मिश्र डॉक्टर शहनवाज रवी पाठक ज्ञानचंद पाठक राहुल यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button