कुशीनगर:ऊषा सिंह ने एमबीबीएस के बाद एफएमजीई (एमसीआई) की परीक्षा उत्तम अंक से उत्तरीण की
परिजनों एवं शुभचिंतको ने दी शुभकामनायें एवं बधाई
रिपोर्ट: मसरूर रिजवी
कसया/कुशीनगर:नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड न.15 शिवाजी नगर मुंडेरा रतन पट्टी, कुशीनगर निवासी बेचन सिंह की पुत्री ऊषा सिंह ने एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद एफएमजीई (एमसीआई) की परीक्षा उत्तम अंक से उत्तरीण कर बड़ी सफलता हासिल की है, जिसके लिए उन्हें नगरवासीयों सहित उनके सगे संबंधियों एवं शुभचिंतको ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं l बताते चले कि ऊषा सिंह 2016 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने फिलीपिन्स देश गयी और वहाँ से 2021 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर अपने देश भारत लौटी l विदेश से डिग्री लेने के बाद भारत में एफएमजीई (एमसीआई) की परीक्षा देना व उसमें उत्तरीण होना अनिवार्य है l जिसके लिए ऊषा ने उक्त परीक्षा के लिए आवेदन किया और 20 जनवरी 2024 क़ो निर्धारित तिथि क़ो परीक्षा दिया l उक्त परीक्षा का परिणाम 06 फरवरी 2024 क़ो घोषित हुआ, जिसमे ऊषा सिंह ने उत्तम अंक से सफलता अर्जित की l इस उपलब्धि पर नगरवासी सहित शुभचिंतको ने बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं l