Azamgarh News : भैंस चोरी करने वाला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, सात भैंस बरामद
The thief who stole buffalo was caught by the police, seven buffaloes were recovered
Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने चोरी की सात भैंसों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया सोमवार को प्रभारी चौकी लोहरा उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार चौबे, चौकी प्रभारी कस्बा राजीव कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी विनय दूबे मय हमराह के साथ वांछित अभियुक्तों की तलाश मे कस्बा मुबारकपुर चौराहे पर मौजूद थे। मुखबिर खास ने आकर बताया कि थाना क्षेत्र के मोइनाबाद गांव के कबीर शिक्षण संस्थान मे कुछ चोर चोरी किये गये भैसो को इकठ्ठा किये है तथा आज कही ले जाने की फिराक मे है जल्दी किया जाय तो पकडे जा सकते हैं।
इस सूचना पर कबीर दास शिक्षण संस्थान ग्राम मोईनाबाद पहुंचकर अभियुक्त मो0 आसिफ उर्फ आरिफ उर्फ राजू पुत्र सुफियान निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को समय करीब 10:30 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 06 भैंस व एक पड़वा की बरामदगी की गयी। एवं सह अभियुक्तगण
1. सलीम पुत्र स्व0 अकरम निवासी देवापार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
2. सैफ पुत्र अनीस निवासी खैराबाद थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ
3. रईश पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम खालीसपुर थाना जीयनपुर जनपदआजमगढ़ मौके से फरार हो गये।