आजमगढ़:कृषि महाविद्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के ए डी जी आई सी टी का दौरा
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के ए डी जी (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) डॉ अनिल राय ने दौरा किया I कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने उनका स्वागत कर महाविद्यालय के बारे में अवगत कराया l उन्होंने महाविद्यालय की प्रयोगशालाओं, व्याख्यान कक्ष एवं सभागार कक्ष का भ्रमण किया I उन्होंने कहा कि छात्रों के विकास के लिए आई सी टी का योगदान महत्वपूर्ण है I उन्होंने महाविद्यालय में चल रहे आई सी टी प्रणाली को भी सराहा I उन्होंने अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा बनाया हुआ मोटे अनाज के बिस्किट और मिक्स फ्रूट से बने जैम की बनाने की प्रक्रिया एवं उसके लाभ के बारे में जाना और कहा कि इन उत्पादों को लंबे समय के लिए संरक्षित करने की आवश्यकता है l कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी I