मऊ:अली असगर की याद में शब्बे दारी का आयोजन
Mau. In the Azakhana of Sahan Jafri in the Shia locality of Badagaon in Ghosi town, an Azim-ussan Shabbedari was organized in the memory of Ali Asghar, the six-month-old son of Janabe Imam Hussain (A.S.). Local and outside organizations participated in it. Maulana Syed Sattaranqvi, who came from Lucknow, delivered a speech. And he described the bravery of Ali Asghar, the six-month-old son of Imam Hussain. Advice was given and people were told to follow the path of truth. After this, a series of organizations started in which all the organizations of the village along with the outside organizations recited Noha.
घोसी।मऊ। घोसी नगर के बड़ागाँव शिया मुहल्ले में सहन जाफरी के अज़ाख़ने में जनाबे इमाम हुसैन अ: के छ महीने के बच्चे अली असगर की याद में एक अज़ीमुस्सान शब्बेदारी का आयोजन किया गया। जिसमें मुक़ामी व बाहरी अंजुमनों ने हिस्सा लिया। लखनऊ से आये मौलाना सैयद सत्तारनकवी ने तक़रीर किया। और उन्हों ने ईमाम हुसैन के छ: महीने के बच्चे अली असगर की बहादुरी बताया गया। नसीहत की गई और सच्चाई के रास्ते पर चलने को बताया इस के बाद अंजुमनों का सिलसिला चला जिसमें बाहर की अंजुमनों के साथ गाँव की सभी अंजुमनों ने नोहा पढ़ा। दूसरे जिले की अंजुमन यादगारे हुसैनी सथल बरैली, अंजुमन इमामिया कोपागंज, अंजुमन रौनके स्लाम मित्तूपुर अम्बेडकर नगर,अंजुमन जवानाने हुसैनी मोबरकपुर आज़मगढ़ ने नोहा पढ़ा।
बाद शब्बे दारी ईमाम सज्जाद का ताबूत निकाल कर मोमनीन को ज़ियारत कराया गया।
इस अवसर पर , आफताब अहमद,साजिद हुसैन, शमीम हैदर, नूर मुहम्मद,अहमद औन, ताहिर हुसैन, मिनहाज अली, मुहम्मद अब्बास मिशम अली, मोझहिर हुसैन, मज़हर अब्बास,राजीश अली,हसन फ़राज़, सिम्बर हुसैन, रज़ीउल ज़फ़र, मुहम्मद ताबिश,मुहम्मद रज़ा आदि लोगका सहयोग रहा।