उत्तर प्रदेश पुलिस की हुई किरकिरी,रिश्वत लेने का ऑडियो हुआ वायरल

Barabanki District:यूं तो यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ पुलिस प्रशासन को लेकर हर बार अल्टीमेटम जारी करते हैं:लेकिन यूपी पुलिस रिश्वत लेने में बाज नहीं आ रही है।ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में मिला जहां ऑडियो में चौकी इंचार्ज सिपाहियों की वसूली में मांग रहे आधा हिस्सा,कबाड़ गोदामों से हुई वसूली में चौकी इंचार्ज मांग रहे आधा हिस्सा,ऑडियो में अंग्रेजी शराब और मिट्टी खनन को लेकर भी मोटी रकम लेने की बात,वसूली का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप,बाराबंकी की नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित बड़ेल पुलिस चौकी का पूरा मामला,बड़ेल चौकी से वसूली के पहले भी आ चुके हैं इस तरह के कई मामले,बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह ने दोषी पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड,सभी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सीओ सिटी को सौंपी गई विभागीय जांच,Barabanki SP Dinesh Kumar Singh suspended the guilty policemen, departmental inquiry handed over to CO City against all the guilty policemen

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button