आजमगढ़ में जनसेवा केंद्र संचालक के प्रतिनिधि से दिनदहाड़े 8 लाख रुपये लूटे,बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात
आजमगढ़ के बेलइसा धर्मकांटा के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने जनसेवा केंद्र संचालक के प्रतिनिधि को तमंचा दिखाकर करीब 8 लाख रुपये लूट लिए(Azamgarh: A group of men on bikes robbed a representative of a public service center operator of Rs 8 lakh near Belisa Dharmakanta in Azamgarh on Friday)वारदात को अंजाम देकर आराम से बदमाश चलते बने। सरेरहा छिनैती की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।एसपी अनुराग आर्य समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में लगे सीसी कैमरों की फुटेज आदि को खंगालने में जुटी है। सिधारी थाना क्षेत्र निवासी गोपाल कुमार पुत्र संतलाल एक जनसेवा केंद्र संचालक का प्रतिनिधि है। शुक्रवार को वह बैग में 7.86 लाख रुपये रख कर बाइक से जा रहा था।बेलइसा धर्मकांटा के पास बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। तमंचे दिखाकर रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। गोपाल ने शोर मचाया तो मौके पर भीड़ जुट गई। इस बीच सूचना पुलिस को भी किसी ने दे दी। एसपी अनुराग आर्य, एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सीओ गौरव शर्मा सहित कई थानों की फोर्स, एसओजी व सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंच गई।आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज आदि को खंगालने की कवायद में पुलिस जुट गई। पीड़ित गोपाल जनसेवा केंद्र पर पैसा लेकर जा रहा था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी थी,(SP Anurag Arya, ASP City Shailendra Lal, CO Gaurav Sharma, forces, SOG and surveillance teams of several police stations also reached the spot. The victim was taking money to Gopal Janseva Kendra. As of this writing, police had not been able to trace the robbers)