Mau News:घोसीतहसील में रिमझिम बरसात के बीच संपन्न हुआ संपूर्णसमाधान दिवस।14 शिकायते आई।
Mau. In the rainy season, the Sampoorna Samadhan Diwas was organized in the auditorium of Ghosi Tehsil under the chairmanship of SDM Satya Prakash. During this, a total of 14 public complaints were received, which included 6 from the Revenue Department, 2 from the Development Department, 3 from the Police Department, 1 from the Nagar Panchayat, 1 from the Electricity Department and 1 from the Supply Department. SDM Satyaprakash and Tehsildar Dr Dharmendra Pandey, along with the officers present on the spot, listened to the problems of the complainants seriously. While giving instructions to all the departmental officers, he said that they should ensure quality and timely disposal of the complaints. Maintain transparency in the disposal. During this, Revenue Inspector Matin Khan, Atmaram, Rajesh Ram, Lekhpal Arvind Pandey, Ashish Verma, Vivek Singh, Ram Ashish Singh, Chandan Yadav, Dheeraj were present.
घोसी।मऊ। घोसी तहसील के सभागार में बरसात के बीच संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 14 जन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राजस्व विभाग से 6, विकास विभाग से 2, पुलिस विभाग से 3, नगर पंचायत से 1, विद्युत विभाग से 1 और आपूर्ति विभाग से 1 मामला शामिल रहा।
एसडीएम सत्यप्रकाश एवं तहसीलदार डा धर्मेंद्रपाण्डेय ने मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ताओं की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।निस्तारण मे पारदर्शिता बनाये रखे।
इस दौरान राजस्वनिरीक्षक मतीन खान, आत्माराम, राजेश राम, लेखपाल अरविंद पांडेय, आशीष वर्मा, विवेक सिंह, रामआशीष सिंह, चंदन यादव, धीरज उपस्थित रहे।