चोरी की दो घटनाओं का,भलुअनी पुलिस ने किया खुलासा । एक गिरफ्तार
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
भलुअनी,देवरिया।चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए भलुअनी पुलिस ने चोरी दो विद्युत पंप सहित दो अभियुक्तों गिरफ्तार किया,जिसमे एक बाल अपचारी है ।
पुलिस द्वारा दिए जानकारी के अनुसार ग्राम डुमरी निवासी राजेंद्र प्रसाद के बाउंड्री के अन्दर से एक विद्युत मोटर पंप विगत 12 जून को चोरी होगया था ।वही 20 जून को ज्वाला सिंह ग्राम डुमरी का पोखरी पर लगा एक टुल्लू पंप रात में चोरी चला गया था ,मुखबिर की सूचना पर चोरों को बढ़पुरवा गांव के पास से गिरफ्तार किया वही गांव के ही सिवान पर सरपत में छिपा कर रखे गए दोनों मोटर बरामद किया गया ।थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने बताया कि एक अभियुक्त अंकित उर्फ लालू निवासी ग्राम डुमरी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है ।वही एक बाल अपचारी भी गिरफ्तार है ,दोनों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।