सत्यता से बैर नहीं अपराधियों की खैर नाही:शुभम चौधरी सीओ सगड़ी
There is no hatred for the truth, no good for criminals: Shubham Tondi CO Saghdi
रिपोर्ट: रोशन लाल
होली के पर्व पर बिलरियागंज की सड़कों पर फलैग मार्च करते हुए सीओ साड़ी शुभम तोंदी ने कहा कि सत्यता से बैर नहीं अपराधियों की खैर नहीं।
आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज कस्बे में होली का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो जुम्मा की नमाज भी शांतिपूर्वक अदा हो इसी दृष्टिकोण से बिलरियागंज कस्बे में और पास पड़ोस के गांव में मस्जिदों के आसपास फोर्स तैनात की गई है जिसका जायजा लेने को सगड़ी शुभम तोंदी आज बिलरियागंज थाना पहुंचे थाना से उनके नेतृत्व में थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे ने अपने दलबल के साथ बिलरियागंज कस्बे का फ्लैग मार्च किया। जो थाना प्रांगण से प्रारंभ होकर नया चौक होते हुए पुराना चौक चमन नगर खास बाजार अयूब नगर कासिमगंज फलाहनगर शहाबुद्दीनपुर तक पहुँची रोड के किनारे पड़ने वाली मस्जिदों पर तैनात पुलिस फोर्स का जायजा लिया और जानकारियां हासिल की तथा शांती ब्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।