घर से घोसी आरहे तीनयुवकों को अज्ञात पीकअप ने मारी टक्कर तीनो गंभीररूप से घायल।

Mau. On Friday night, near Sarhara Jamin Sarhara village on the Nadwasrai road of Ghosi Kotwali, an unknown vehicle hit three youths riding a motorcycle, residents of Sarharabhatoli. People admitted all of them to the Community Health Center Ghosi, from where all three were referred to Mau. On the eve of Raksha Bandhan, there was silence in the family due to the three getting injured. According to the information, Shravan Chauhan (40), Hareram Chauhan (22), Shivanand Chauhan (20), all three youths, residents of Sarharabhatoli, were going to Ghosi on a motorcycle for some work.

घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के नदवासराय मार्ग के के सरहरा जमीन सरहरा गाव के पास शुक्रवार की रात्री में सरहराभटौली निवासी मोटर साइकिल सवार तीन युवकों को अज्ञात अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया।लोगों ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी भर्ती कराया। जहा से तीनों को मऊ रेफर कर दिया गया। रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर तीनों के घायल होने से परिवार में पसरा सन्नाटा।
जानकारी के अनुसार सरहराभटौली निवासी श्रवण चौहान40, हरेराम चौहान 22,शिवानंद चौहान20 तीनों युवक मोटर साइकिल से किसी कार्य से घोसी जारहे थे। जब वे गाव से नदवासराय मार्ग पर पहुँचे तभी घोसी की तरफ से आरहे तेज गति अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दिया। फलस्वरूप तीनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को लोगों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लाये। स्थित गंभीर होने पर सभी को प्राथमिक उपचार के बाद मऊ रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button