Azamgarh:राजस्व मामलों में फेल हुआ थाना समाधान दिवस, आठ में एक भी प्रार्थना पत्र का नहीं हुआ निस्तारण
Azamgarh: Police station resolution day failed in revenue matters, not even one application out of eight was resolved
रिपोर्ट चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़। शनिवार थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस एक बार फिर अपनी विफलता के कारण चर्चा में रहा। तहसीलदार शिव प्रकाश सरोज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए समाधान दिवस में राजस्व से जुड़े कुल 8 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, परंतु एक भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। सभी मामलों को मात्र औपचारिकता निभाते हुए संबंधित लेखपालों के पास अग्रेषित कर दिया गया। प्रदेश सरकार जहां राजस्व विवादों के त्वरित समाधान की नीति पर जोर दे रही है, वहीं तहसील और थाना स्तर पर आयोजित समाधान दिवस अब लचर व्यवस्था और प्रशासनिक उदासीनता का प्रतीक बनते जा रहे हैं। फरियादियों को उम्मीद लेकर आने के बाद खाली हाथ लौटना पड़ता है, जिससे उनमें नाराजगी और अविश्वास की भावना बढ़ रही है। स्थानीय रामप्रवेश पुत्र प्रेमनाथ पांडेय निवासी अचलीपुर व आशीष यादव पुत्र ओमप्रकाश निवासी हैदरपुर का कहना है कि यदि समय पर मामलों का निस्तारण नहीं हुआ, तो यह विवादों को जन्म देकर भविष्य में गंभीर सामाजिक टकराव का रूप ले सकता है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे आयोजनों को सिर्फ औपचारिकता न बनाकर जनहित में प्रभावी समाधान मंच के रूप में विकसित करने की मांग की। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्र, उप निरीक्षकगण, पुलिसकर्मी, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालगण उपस्थित रहे, परंतु प्रशासन की निष्क्रियता ने इस समाधान दिवस को केवल एक कागजी कार्यवाही तक सीमित कर दिया।