मऊ:हर घर तिरंगा अभियान के तहत मझवारा मोड़ से मधुबन मोड़ तक निकली भव्य तिरंगा यात्रा

Mau. Under the Har Ghar Tiranga Abhiyan in Ghosi, a grand Tiranga Yatra was organized from the Junior High School at Majhwara Mod to Madhuban Mod on Tuesday. A large number of BJP workers along with respected citizens of the city participated in this Yatra led by regional general secretary Sunil Gupta and BJP Mandal president Nagendra Madheshiya.

मऊ। घोसी मे हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को मझवारा मोड़ स्थित जूनियर हाईस्कूल से मधुबन मोड़ तक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता एवं भाजपामंडल अध्यक्ष नागेंद्र मद्धेशिया के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में नगर के सम्मानित नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
मंगलवार की शाम ठीक 4 बजे तिरंगा यात्रा की शुरुआत हुई जिसमें प्रतिभागी देशभक्ति के नारों से पूरे नगर को गुंजायमान करते हुए हाथों में तिरंगे झंडे लेकर आगे बढ़े। यात्रा के दौरान देशप्रेम का अद्वितीय उत्साह देखने को मिला।
क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता ने कहा तिरंगा केवल एक झंडा नहीं बल्कि हमारी पहचान हमारी आज़ादी का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान लोगों को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध और एकजुटता का संदेश देता है। इस यात्रा में लोगों का जो उत्साह देखने को मिला, वह देशप्रेम की गहरी भावना को दर्शाता है।
मंडल अध्यक्ष नागेंद्र मद्धेशिया ने इस मौके पर कहा देश की आन, बान और शान तिरंगा हर घर पर लहरना चाहिए। इससे नागरिकों में राष्ट्रप्रेम और गर्व की भावना और प्रबल होगी। सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्र सम्मान में योगदान दें।
पूर्व मंडल अध्यक्ष रविन्द्र उपाध्याय, एवं लालचंद चौहान ने इसे ऐतिहासिक और यादगार यात्रा बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों में एकता और देशभक्ति की भावना को और मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, कृपाशंकरसिंह, राकेश मिश्रा,रविंद्र उपाध्याय, नागेंद्र मद्धेशिया, लालचन्द चौहान, विश्वनाथ विश्कर्मा, मुन्ना गुप्ता,सुनील कुमार, कवल गिरी,रघुनंदन यादव, अनिरुद्ध सिंह,नौशीन खान, सरोजसिंह, चन्द्रशेखर, नवनीतचौरसिया, फ़िरोज़ तलवार, प्रियांशुसिंह, सैय्यद फरहान, विशाल सिंह, एहतेशाम शेख, इंद्र बहादुर सिंह, विनीत राय, राजीव चौबे, गुड्डन श्रीवास्तव, मनोज साहनी, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button