डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस की हुई बैठक आयोजित।

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

देवरिया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में किया गया।

सुभाष मौर्य, उप कृषि निदेशक, देवरिया ने उपस्थित कृषकों को गत माह में आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की अनुपालन आख्या से अवगत कराया। इसके बाद उप कृषि निदेशक ने कृषि विभाग में संचालित लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि इस समय विभाग में महत्वपूर्ण योजना फार्मर रजिस्ट्री एवं एग्रीस्टैक की योजना चल रही है। इसमें प्रत्येक ग्राम में कैंप के माध्यम से कृषक रजिस्ट्री का कार्य चल रहा है। फार्मर रजिस्ट्री किसान कैंप, जन सेवा केंद्र के माध्यम से अथवा स्वयं कर सकते हैं।

जिला कृषि अधिकारी, देवरिया ने बताया कि यूरिया की उपलब्धता 52,000 मीट्रिक टन के सापेक्ष 48,000 मीट्रिक टन जनपद में उपलब्ध है। कृषि रक्षा अधिकारी, देवरिया ने किसानों को बताया कि यदि गेहूं की फसल पीली हो रही है तो सल्फर 3.00 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उपयोग कर फसल को स्वस्थ किया जा सकता है। जनपद के सभी विकास खंडों के कृषि रक्षा गोदामों पर पर्याप्त मात्रा में सल्फर उपलब्ध है, जिसका उपयोग किसान अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं। साथ ही आलू की फसल में पाला/झुलसा रोग लगने की संभावना है, जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में नमी बनाए रखने की सलाह दी गई।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, देवरिया ने बताया कि विभाग द्वारा निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाकर खुरपका एवं मुंहपका रोग का टीकाकरण फरवरी माह तक किया जाएगा।

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत आम, लीची, केला, ड्रैगन फ्रूट, मखाना, कटहल, आंवला, अमरूद, लहसुन, प्याज, मिर्च आदि फसलों पर अलग-अलग धनराशि अनुदान के रूप में इच्छुक कृषकों को उपलब्ध कराई जाएगी।

किसान दिवस में कृषकों ने गन्ना के बकाया भुगतान एवं ढाडा स्थित चीनी मिल का कांटा देवरिया में लगाने और दुग्ध का बकाया भुगतान करने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को समस्या का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। मत्स्य विभाग के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जिन कृषकों को मत्स्य पालन करना हो, उनके लिए ऑनलाइन पंजीकरण का पोर्टल 20 जनवरी, 2025 तक खुल जाएगा।

किसान दिवस की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, प्रभारी अधिशासी अभियंता (नहर), सहायक अभियंता (नलकूप), भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता (विद्युत), सहायक अभियंता (नलकूप), सहायक निबंधक सहकारी समितियां, उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, दुग्ध विभाग के अधिकारी, राघवेन्द्र प्रताप शाही (भाकियू), कौशलेशनाथ मिश्र (प्रदेश उपाध्यक्ष, भाकियू), अतुल मिश्रा (माकियू), रमेश मिश्रा, अनिरुद्ध सिंह, मारकंडेय सिंह, मनोज पाण्डेय, सत्याग्रहण सरोज (प्रगतिशील किसान) एवं अन्य कृषक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button