चोरी का खुलासा नहीं कर सकी निजामाबाद पुलिस, अब मामिला पहुंच एसपी दरबार

रिपोर्ट:अब्दुल कैश

फरिहा/आजमगढ,थाने सें विधवा को नहीं मिला न्याय.एसपी से लगाई न्याय की गुहार.विधवा महिला के घर नगदी सहित करीब 10 लाख के चोरी का मामला.निजामाबाद थाना क्षेत्र के (असीलपुर) मेन रोड निवासिनी विधवा मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय भरत प्रजापति अपने पुत्री प्रेमांजली प्रजापति को अपने साथ लेकर दिनांक 25/02/2025 को रात्रि लगभग 8 बजे कुम्भ मेला नहाने प्रयागराज गई थी।मुन्नी देवी बुद्धवार सुबह 10 बजे कुम्भ मेले से जब वापस अपने घर आई तो घर का ताला टूटा देखा तो आवाक रह गई.इसकी सूचना स्थानीय थाना निजामाबाद को दी।सूचना पाकर

फरिहा चौकी प्रभारी अनिल सिंह

अपने हमराहियों एवं डॉग स्क्वॉड टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया।पीड़िता मुन्नी देवी के अनुसार चोरों द्वारा घर में शादी के खर्च के लिए रखा 1 लाख रुपए नगद व उनकी पुत्री प्रेमांजली प्रजापति का अपने पर्स में रखा 20 हजार नगद धनराशि भी गायब मिली।पीड़िता ने बताया कि हमारा 120000 (एक लाख बीस हजार) रूपये नगद व घर के अन्दर का ताला तोड़कर अलमारी में रखा 2अंगूठी,दो सोने की चैन,दो सेट सोने का झुमका,एक सोने की लॉकेट,7ग्राम सोने का पैंडल,4 पायल,5 लर का माला चांदी का,4 सोने की नाक की कील,और 2 सेट सोने की बाली और 1 सेट कान का टब भी गायब था।पीड़िता मुन्नी देवी के पति का बीस वर्ष पूर्व एक्सीडेंट में मौत हो गई थी.पीड़िता एक पुत्र और एक पुत्री को सिलाई कढाई करके किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी,और अपनी इकलौती बेटी की शादी करने की तैयारी कर रही थी,पीड़िता के अनुसार बताए गए समान और नगदी मिलाकर कुल लगभग 11 लाख रुपए से ऊपर की चोरी हुई थी,इस घटना की लिखित तहरीर महिला ने निजामाबाद थाने लेकर गयी तो यह कह कर आश्वासन दिया गया कि जांच कर कार्रवाई करेंगे,अभी तक न कोई कार्रवाई हुई और न ही मुकदमा लिखा गया,इस बीच महिला कयी बार थानेदार के यहां न्याय की गुहार लगाती रही.थक हार कर महिला ने कप्तान साहब के यहां गुहार लगाई इस उम्मीद में कि यहां से हमें न्याय मिल जाएगा

Related Articles

Back to top button