आजमगढ़:बड़ौदा यू पी बैंक खरिहानी शाखा के नये परिसर का उद्घाटन
Azamgarh: Inauguration of new premises of Baroda UP Bank Kharihani branch

आजमगढ़।बड़ोदा यू पी बैंक खरिहानी शाखा के नवीन परिसर का उद्घाटन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक उमाशंकर सिंह ने फीता कटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने बैंक के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हमारा बैंक उत्तम ग्राहक सेवा के सतत प्रयासरत है । आगे उन्होंने बताया कि व्यावसायिक बैंकों की भांति सभी बैंकिंग सुविधाएं हमारे बैंक मे उपलब्ध है।
आल इंडिया ग्रामीण बैंक रिटायरीज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपमहासचिव सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने अपनी शुभकामना दी । शाखा प्रबंधक अनुज कुमार श्रीवास्तव ने लोगों का स्वागत किया । इस मौके पर आलोक सिंह , विशाल त्रिपाठी, अश्विनी कुमार, मनोज सिंह, प्रिंस सिंह, विशाल सिंह, अनिरुद्ध कुमार ,प्पू कुमार यादव ,राजनारायण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


