आम आदमी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। नगर पालिका क्षेत्र में आम आदमी पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया सदस्यता अभियान के लिए अमित कुमार भारती के नेतृत्व में श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के समीप कैंप लगाया गया, जिसमें सदस्यता लेने वालों ने सहर्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर प्रांतीय सचिव, रामकिशोर चौहान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नीतियों से प्रभावित होकर बरहट क्षेत्र में सैकड़ो लोगों ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की वहीं भारतीय जनता पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आज देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है फिर भी देश और प्रदेश में रोजगारी बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली के केजरीवाल की सरकार किसानों को एम एसपी के तर्ज पर फ्री पानी फ्री बिजली विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देकर किसानों के हित की बात कर रही है यहां यहां उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार कनौजिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी से लोग बरहाल विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक सदस्य बने जिस की पार्टी को मजबूती मिल सके। जिला उपाध्यक्ष बिरहा गायक अमित भारती ने कहा कि बरहज , विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश सडके जर्जर हो चुकी है जिस पर चलना कठिन हो गया है जिसका निर्माण अभी तक नहीं हुआ। सदस्यता लेने वालों में दीपक यादव ,देवदास यादव, सतीश पासवान ,मोहम्मद मजीद, मुन्ना कुमार, अमेरिका भारती, सूरज कुमार सहित सैकड़ो लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।