Azamgarh news :छेड़खानी के आरोप में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार
छेड़खानी के आरोप में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
फूलपुर थाना अंतर्गत वादिनी ने थाना फूलपुर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षीगण द्वारा अवैध रूप से बांस काट रहे थे, मना करने पर गाली गुप्ता देते हुये मारपीट व छेड़खानी की गयी,जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 317/25 धारा 74/115(2)/351(3)/352 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम 1.इन्द्रेश यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी ग्राम बजीराबाद थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ आदि 03 नफर के पंजीकृत होकर विवेचना व0उ0नि0 गंगाराम विन्द द्वारा सम्पादित की जा रही है।
विवेचना एवं साक्ष्य संकलन तथा पीडिता के बयान अन्तर्गत धारा 180/183 बीएनएसएस आदि से मुकदमा उपरोक्त मे धारा 70(2) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट का अपराध होना पाया गया तथा धारा 74 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट का अपराध होना नही पाया जा रहा है । अतः मुकदमा उपरोक्त मे धारा 70(2) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी तथा धारा 74 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट की घटोत्तरी किया गया ।
आज रविवार को व0उ0नि0 गंगा राम विन्द मय हमराह के वांछित अभि0गण1.इन्द्रेश यादव पुत्र रामनाथ यादव 2.हरिकेश यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासीगण ग्राम बजीराबाद थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को वजीराबाद मोड़ झकहाँ से समय करीब 11.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया, तथा न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया।