आजमगढ़:खाद्य सुरक्षा विभाग ने होली पर भरे 20 नमूनें व 150 कि0ग्रा0 रिफाइण्ड पामालीन ऑयल, 360 कि0ग्रा0 बेसन, 180 कि0ग्रा0 रिफाइण्ड सोयाबीन तेल, 82 कि0ग्रा0 नमकीन तथा 10.45 कुुंतल रंगीन कचरी को किया गया सीज

The food safety department seized 20 samples filled on Holi and 150 kg of refined palm oil, 360 kg of gram flour, 180 kg of refined soybean oil, 82 kg of salt and 10.45 quintal of colored waste.

आजमगढ़ 07 मार्च– होली पर्व के दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी आज़मगढ़ व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), आजमगढ़ के आदेश के क्रम में जनपद के आम जनमानस को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो की विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आज़मगढ़ द्वारा गठित खाद्य सुरक्षा प्रवर्तन दल द्वारा खोया, पनीर, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, विभिन्न प्रकार की कचरी, पापड़, चिप्स एवं नमकीन, विभिन्न प्रकार की मिठाईयॉ, अन्य खाद्य पदार्थ यथा बेसन, मैदा आदि के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु खाद्य पदार्थो की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु आज उप जिलाधिकारी फूलपुर एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ श्री श्रवण कुमार मिश्र के नेतृत्व में फूलपुर बाजार से बेसन का नमूना, रिफाइण्ड पामोलीन ऑयल का नमूना, रिफाइण्ड राइस ब्रान ऑयल तथा रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल का नमूना लिया गया एवं 360 कि0ग्रा0 बेसन, 150 लीटर पामोलीन ऑयल, 46 कि0ग्रा0 रिफाइण्ड राइस ब्रान ऑयल, 180 कि0ग्रा0 रिफाइण्ड सोयाबीन तेल आदि का कुल मूल्य 76,380/- को सीज किया गया। टीम द्वारा फूलपुर बाजार से 01 पनीर व 01 बूंदी के लड्डू का नमूना एवं शाहपुर रोड सरायमीर से गट्टा मिठाई ,चिक्की व नमकीन का नमूना संग्रहित किया गया तथा 82 कि0ग्रा0 नमकीन मूल्य 13,120/- का सीज किया गया एवं रानी की सराय से खोया तथा पनीर का नमूना संग्रहित किया गया।

उप जिलाधिकारी निजामाबाद के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दूसरी टीम ने हुसेनाबाद निजामाबाद से पापड़ व सरसो का तेल तथा निजामाबाद से बेसन व रंगीन कचरी का नमूना संग्रहित किया गया व 45 कि0ग्रा0 कचरी मूल्य 2700 का सीज किया गया एवं मोहम्मदपुर तिराहा से 02 रंगीन कचरी के नमूनें संग्रहित कर सीज किये गये जिसकी मात्रा लगभग 10 कुतल व मूल्य 60,000 है। टीम के सदस्यों द्वारा सिधारी से पनीर, मैदा व बेसन का नमूना भी संग्रहित किया गया। इस प्रकार दोनों टीम द्वारा कुल 20 नमूनें खाद्य पदार्थो के संग्रहित किये गये एवं रू0 1,52,200 का खाद्य पदार्थ सीज किया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आज़मगढ़ श्री सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमार कार्यवाही होली त्यौहार के दृष्टिगत अनवरत रूप से जारी रहेगी एवं आम जनमानस से अपील की गयी कि वे पैक्ड खाद्य सामग्री लेने से पहले उसकी बेस्ट बिफोर एवं एक्पायरी डेट जांच परख करने के पश्चात् ही क्रय करें तथा चमकीली एवं रंगीन मिठाईयों व रंगीन खाद्य पदार्थो से परहेज करें। उक्त छापेमार दलों में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण संजय कुमार तिवारी, कीर्ति आनन्द, लालमणि यादव, शीत कुमार सिंह, बेबी सोनम, अमर नाथ, गोविन्द यादव, सुचित प्रसाद ,रजनीश कुमार एवं मो0 साकिब सम्मिलित रहें

Related Articles

Back to top button