आजमगढ़:स्कुल के रसोई घर का ताला तोड़कर सिलेंडर व अन्य सामान चोरी
Azamgarh: Cylinders and other items were stolen by breaking the lock of the school kitchen
अहरौला/आजमगढ़: स्थानीय थाना क्षेत्र के महरूपुर मडना ग्राम सभा में स्थित कंपोजिट विद्यालय का रविवार की रात स्कूल के रसोई का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर,दो गैस चुल्हा, वर्तन व रसोई में रखा अन्य समान चोर उठा ले सोमवार को स्कुल खुलने पर चोरी की जानकारी हुई ग्राम प्रधान शशिकला व स्कूल की प्रधानाध्यापिका निरूपा चतुर्वेदी के द्वारा अहरौला थाना में तहरीर दी गई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।