जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक । बैठकमें विभिन्न बिंदुओं पर किया गया चर्चा ।

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
भलुअनी , देवरिया।पत्रकार एसोसिएशन की आवश्यक बैठक भलुअनी ब्लाक के गांधी सभागार में तहसील अध्यक्ष बरहज बंधन प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में पत्रकार सम्मेलन कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौरसिया ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन का जिला सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। हर विधा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले प्रतिभावान को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को संगठन ने गंभीरतापूर्वक लिया और पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया। पत्रकार एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करता रहेगा, हमारा मकसद है,पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराना । हमारा संगठन इस मुद्दे पर कार्य कर रहा है।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार मिश्र, अविनीत शर्मा, विनोद बरई, भगवान उपाध्याय, मनोज कुमार विश्वकर्मा, राधाकांत पाण्डेय, अभय पाण्डेय, राकेश प्रसाद, विकास गोंड, विनय कुमार, प्रमोद कुमार मौर्य, भगवानदास मद्धेशिया, अतीक अहमद, रविंद्र पाल, रत्नेश चौरसिया। संजीव कुमार पाल, अरुण कुमार मिश्र, संदीप पाल, आदि पत्रकार मौजूद रहे।



