छात्र ने ऑनलाइन गेम में गंवाए पैसे, पिता ने डांटा तो फंदे से लटककर मौत को लगाया गले

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

बलिया में गेम खेलने के चक्कर में एक छात्र ने जान गंवा दी। ऑनलाइन गेम में पैसे कट जाने पर पिता ने छात्र को डांटा तो इससे नाराज होकर उसने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली।

 

 

 

 

 

बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के ताखा गांव में पिता की डांट से क्षुब्ध 10वीं के छात्र ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आनन फानन परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्र ने ऑनलाइन गेम में काफी धनराशि गंवा दी थी। इस पर उसे फटकार पड़ी थी।

 

 

 

यह है मामला

ताखा निवासी अंजनी सिंह का पुत्र रोहन कुमार मोबाइल पर गेम खेलता था। गेम खेलने के चक्कर में अंजनी सिंह के खाते से लाखों की धनराशि रविवार को अचानक ऑनलाइन कट गई। इस पर उन्होंने रोहन को कड़ी फटकार लगाई थी।

 

पिता की डांट से नाराज रोहन रविवार की रात को खाना खाकर सो गया। स्वजनों के सो जाने के बाद किसी समय उसने फंदे पर लटककर मौत को गले लगा लिया। सोमवार की सुबह स्वजनों ने गंगा घाट पर दाह संस्कार कर दिया। रोहन पढ़ने में होनहार था। इधर कुछ दिनों से उसे ऑनलाइन गेम खेलने की लत लग गई थी। इसमें बराबर धनराशि का नुकसान होता था।

 

रविवार को काफी रुपये कट जाने से युवक के पिता ने कड़ी फटकार लगा दी। इस पर उसने घातक कदम उठा लिया। थाना प्रभारी गड़वार मूलचंद चौरसिया ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।

 

बच्चे क्या देख रहे इसका ध्यान रखें माता-पिता

 

जिला अस्पताल की जैदानिक मनोवैज्ञानिक अनुष्का सिंह ने कहा कि घर के बड़ों को देख कर बच्चे ज्यादा समय मोबाइल पर गुजारना चाह रहे हैं। ऑनलाइन गेमिंग में फंस कर आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। इस तरह की घटना होने पर माता पिता बच्चों के कठोरता से पेश आने की जगह प्यार से समझाएं, अन्यथा वह आत्मग्लानि में गलत कदम उठा लेगा। माता-पिता को बच्चे पर ध्यान रखना चाहिए कि वह मोबाइल पर क्या देख रहा है।

Related Articles

Back to top button