Mau News:मिशनशक्ति 5.0 के तहत घोसी में छात्राओं ने संभाली कानून व्यवस्था की कमान,बनी एक दिन की सीओ एवं कोतवाल।
mau Under Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath's ambitious plan Mission Shakti 5.0, in order to give girls a new direction of education, security and self-reliance, the responsibility of CO and Kotwal was handed over for a day on Tuesday. They became a source of inspiration for other girls. In the same order, on Tuesday, two female students of Sarvodaya Inter College were given a big responsibility and the message of women empowerment was given in the society. Both daughters fulfilled their responsibility well.
घोसी।मऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति 5.0 के तहत बेटियों को शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की नई दिशा देने के क्रम में मंगलवार को एक दिन के लिए सीओ एवं कोतवाल की जिम्मेदारी सौप गया।वे अन्य बेटियो के लिए प्रेरणास्रोत बनी। इसी क्रम में मंगलवार को सर्वोदय इंटर कॉलेज की दो छात्राओं को बड़ी जिम्मेदारी देकर समाज में महिलासशक्तिकरण का संदेश दिया गया।दोनों बेटियों ने अच्छे ढंग से अपनी जिम्मेदारी निभाई।
कक्षा 11 की छात्रा हरिप्रिया पांडेय को एक दिन के लिए क्षेत सीओघोसी बनाया गया वहीं शरफ़िया जलाल को घोसी कोतवाल की जिम्मेदारी सौंपी गई। दोनों छात्राओं ने कुर्सी संभालते ही पुलिस-प्रशासनिक कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा और आत्मविश्वास के साथ अपनी भूमिका निभाई।
सीओ जितेंद्र सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति बेटियों को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने का सशक्त प्रयास है। हमें गर्व है कि आज हमारी छात्राएं नेतृत्व और जिम्मेदारी दोनों का परिचय दे रही हैं। यह पहल उनके जीवन में नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आएगी।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। जब छात्राओं को पुलिस की जिम्मेदारी दी जाती है तो उनमें साहस और आत्मविश्वास और भी प्रबल होता है। मिशन शक्ति का यही उद्देश्य है कि बेटियां हर क्षेत्र में सक्षम बनें।
अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद छात्रा हरिप्रिया पांडेय ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि मुझे क्षेत्राधिकारी जैसी जिम्मेदारी मिली। इससे आत्मविश्वास बढ़ा है और मैं आगे चलकर प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देख रही हूँ।
वहीं शरफ़िया जलाल ने कहा कि कोतवाली प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर मुझे समझ आया कि पुलिस की जिम्मेदारी कितनी बड़ी होती है। यह अनुभव मेरे लिए जीवनभर यादगार रहेगा और मुझे प्रेरित करेगा कि मैं भी समाज की सेवा करूँ।
स्थानीय लोगों और सहपाठियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मिशन शक्ति 5.0 न सिर्फ छात्राओं को अवसर दे रहा है बल्कि उनके भविष्य को नई दिशा भी प्रदान कर रहा है।



