Azamgarh News:गंभीरपुर पुलिस ने 1 किलो 500 ग्राम गांजा पकड़ा,आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ न्यूज़
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़।पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देश वथन निदेशक द्वारा दी गई निर्देशों की अनुपालना में गोसाई की बाजार चौकी आरोप रसीद शिकायत मई हमराह बुधवार को लगभग सुबह 9:00 बजे क्षेत्र थे कि मुखविर से सूचना की एक व्यक्ति को मिली अवैध गांजा लेकर ग्राम गोमाडीह नजर में मौजूद है। पुलिस द्वारा नाम पता पर उसने अपना नाम विनीत घोर दीपक 24 साल के बेटे दिनेश शर्मा निवासी असौर टीकर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को बताया।तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 500 ग्राम नाजायज गाँजा बरादम हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने संबंधित फाइल में रहने जेल भेजा।