ब्रेकिंग न्यूज मऊ:घोसी के बोझि मे प्लाई की दुकान में भीषणआग। लाखों का नुकसान।
Ghosi/Mau. Due to a short circuit at a plywood and aluminium shop located in Bojhi Bazar of Ghosi Kotwali area on Sunday night at around 8 o'clock, the plywood, aluminium, glass etc. kept in the shop were burnt to ashes. The fire was brought under control by the local people and two fire engines. According to the shopkeeper Bechan Vishwakarma, there has been a loss of eight lakh rupees including cash.
घोसी/मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के बोझि बाजार स्थित प्लाई एवं अलम्युनियम की दुकान में रविवार की रात्री 8 बजे के लगभग शार्ट सर्किट से आग लगने के चलते दुकान में रखे पलाई, अलम्युनियम, शीशा आदि जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों एवं दमकल की दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। दुकानदार बेचन विश्वकर्मा के अनुसार नगद सहित आठ लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार करनपुर बढ़राई निवासी बेचन विश्वकर्मा की बोझि बाजार में प्लाई, अलम्युनियम, शीशा की दुकान है। रविवार को बेचन विश्वकर्मा घर पर फर्नीचर बनवा रहे थे। उनका लड़का दुकान पर था। वह दुकान को सात बजे शाम को बंद कर चला गया। कुछ देर बाद ही दुकान से धुआँ निकलता देख कर पड़ोस के लोगों ने बेचन विश्वकर्मा को सूचित किया। आधे घंटे के के अंदर पहुँचने पर दुकान की आग लकड़ी और केमिकल के चलते विकराल रूप लेलिया। बेचन विश्वकर्मा लोगों के साथ आग बुझाने में लग गए। आधे घंटे बाद पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब आग पर कंट्रोल कर ने में असमर्थ रही तो दूसरी गाड़ी को बुलाया गया। कभी परिश्रम के बाद आग बुझी। आग बुझाने में दुकान में रखे शीशा के सामानों का रह रह कर चटकना रहा। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के आने से आग से बगल के दुकानों का बड़ा नुकसान होने से बच गया। दुकानदार बेचन ने बताया कि दो दिन पहले ही 50 हजार की प्लाई मगाये थे। उसमें से कुछ घर पर उतरवा लिए थे। वह बच गऐ। दुकान में रखे 40 हजार नगद के साथ 8 लाख रुपये के प्लाई, अलम्युनियम, शीशा, हार्डवेयर आदि सामान जलकर नष्ट हो गए है।