Azamgarh news :01 बिछड़ें परिवार को मिलाया गया
01 बिछड़ें परिवार को मिलाया गया
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन सुनिश्चित करने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है । मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज–5.0 को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 20 सितम्बर 2025 को शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रारम्भ किया गया है । इस अभियान के दिनांक- 05.10.2025 को जनपद आजमगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति चिराग जैन व पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमती आस्था जायसवाल क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चलाया गया । मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत दिनांक-05.10.2025 को परिवार परामर्श प्रकोष्ठ/नई-किरण की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें 06 पत्रावलियों में दोनों पक्षों को फोन/नोटिस द्वारा सूचित कर मिडिएशन हेतु बुलाया गया था । मिडिएशन में 04 पत्रावलियों में पक्षों की उपस्थिति हुई, जिसमें 01 पत्रावली में अथक प्रयास के बाद समझा-बुझाकर समझौता कराया गया ।
प्रकरण में पति द्वारा आवेदिका के साथ मार-पीट तथा खाना-खर्चा न देने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी । नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों में एक नई रोशनी आयेगी तथा इससे माननीय पारिवारिक न्यायालय में कार्यबोझ कम होगा । नई किरण प्रोजेक्ट, बिखरे हुए परिवारों को एक सूत्र में बाँधने का प्रयास है । शेष पत्रावली में दोनों पक्षों को अग्रिम तिथि के लिए नोटिस/फोन द्वारा सूचित कर मिडिएशन किया जायेगा ।
इस पुनीत कार्य में काउन्सलर-डॉ0 उमेशचन्द्र पाण्डेय, काउन्सलर-डॉ0 गिरीश सिंह, उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद तिवारी प्रभारी परिवार परामर्श प्रकोष्ठ, उ0नि0 सत्यनारायण यादव प्रभारी परिवार परामर्श प्रकोष्ठ, उ0नि0 वरुणेश मिश्र प्रभारी आर्थिक सहायता प्रकोष्ठ, आरक्षी सुनील कुमार गुप्ता, महिला आरक्षी नेहा सिंह उपस्थित रहे ।