आजमगढ़:एसपी ने दो अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट
आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक ने गोवध में संलिप्त रहें दो अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा गोव में संलिप्त रहें दो अपराधियों के विरूद्ध क्रमशः थाना सिधारी व देवगांव से 01-01 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। हिस्ट्रीशीट खोले गये 02 अपराधियों के नाम निम्नवत है- उमान पुत्र अब्दुल फतेह शेख निवासी गौरडीह खालसा, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष (गोवध, HS NO. – 14 बी), रियाजुद्दीन पुत्र फिरोज निवासी बसही अकबालपुर, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ उम्र 41 वर्ष (गोवध, HS NO. – 24 बी)